दरभंगा, दिसम्बर 23 -- दरभंगा, इंडियन डेंटल एसोसिएशन, दरभंगा शाखा का वार्षिक अधिवेशन रविवार को हुआ। इसमें दरभंगा के जाने-माने दंत चिकित्सकों ने भाग लिया। सभी ने संस्थापक सदस्य डॉ. बीबी वर्मा को सम्मानित किया। डॉ. जीवेश रंजन की अध्यक्षता में आयोजित अधिवेशन में उन्होंने डॉ. मनोज सिंह को अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंप अगले सत्र के लिए डॉ. संजय कुमार को प्रेसिडेंट इलेक्ट चुना। जानकारी के अनुसार उपाध्यक्ष पद के लिए डॉ. कर्ण सिंह, डॉ. सविता मिश्रा व डॉ. गौतम मिश्रा चयनित हुए। पुन: डॉ. मेजर पुलिन बी वर्मा सचिव पद पर बने रहेंगे। संयुक्त सचिव डॉ. कामिल शाहनवाज व सहायक सचिव डॉ. हिना तबस्सुम को बनाया गया। लगातार डॉ. मृगेंद्र नारायण चौधरी कोषाध्यक्ष मनोनीत हुए। सीडीई समन्वयक डॉ. अनु प्रकाश भिंडवार व सीडीएच समन्वयक डॉ. केपी प्रभाकरण बने। राज्य कार्यकारिणी...