प्रयागराज, अप्रैल 11 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रयाग महानगर की नवीन कार्यकारिणी का गठन शुक्रवार को रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में किया गया। इस अवसर पर 66 कार्यकर्ताओं को कार्यकारिणी में स्थान दिया गया, जिनमें 18 छात्राएं भी शामिल हैं। प्रांत उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के चुनाव अधिकारी डॉ. विकास कुमार ने पुरानी कार्यकारिणी को भंगकर नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की। कार्यकारिणी में डॉ. मनीष श्रीवास्तव को पुन: महानगर अध्यक्ष तथा प्रतीक मिश्रा 'सूरज को महानगर मंत्री की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ. मनीष श्रीवास्तव कुलभास्कर पीजी कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। वहीं, नवनिर्वाचित महानगर मंत्री प्रतीक मिश्रा राजेन्द्र प्रसाद 'रज्जू भैया विश्वविद्यालय से एलएलबी के छात्र हैं। कार्यकारिणी में डॉ. श्रद्धा राय...