किशनगंज, मार्च 2 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि सदर अस्पताल में पदस्थापित शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. मंजर आलम जिले का 20 वां सिविल सर्जन बने। इससे पूर्व डॉ. मंजर आलम जिले के सिविल सर्जन के पद पर 1 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक प्रभारी सिविल सर्जन रह चुके हैं। शुक्रवार 28 फरवरी को सिविल सर्जन डॉ.राजेश कुमार सेवानिवृत्त हुए। देर शाम विदाई समारोह के बाद डॉ. मंजर आलम को सिविल सर्जन का प्रभार दिया गया, 22 नवम्बर 1990 में समस्तीपुर जिले से स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत करते हुए जनवरी 1998 में भोजपुर के बाद 11 जनवरी 2001 में किशनगंज अनुमंडल अस्पताल में योगदान देकर किशनगंज जिले में स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत कर मई 2001 में ठाकुरगंज पीएचसी एवं 2011 में कोचाधामन पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पद पर सेवा देते हुए ...