बेगुसराय, अप्रैल 20 -- बरौनी। स्थानीय राजेन्द्र रोड में शनिवार की शाम सर्वदलीय सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता जदयू नेता डॉ. धर्मेंद्र पटेल ने की। बैठक में एनएच-31 राजेंद्र पुल के निकट नवनिर्मित गोलंबर पर भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की भव्य आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की मांग रखी गई। साथ ही उक्त गोलंबर का नामकरण भी अंबेडकर के नाम पर रखने की मांग की गई। इसको लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व राज्यपाल को भी पत्र भेजा गया है। मौके पर अनिल रजक, अमरनाथ राय, शांति देवी, देव कुमार, लालबहादुर महतो आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...