दरभंगा, अप्रैल 15 -- बिरौल। भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर सोमवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित नव निर्मित आंबेडकर भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहचे डॉ. सूरज कुमार पासवान के साथ स्थानीय दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसको लेकर माध्यमिक विद्यालय प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में कैलाश चौपाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित मुख्य अथिति गौड़ाबौराम के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आशानंद हाजरा एवं अन्य अतिथियों की ओर से किया गया। सभा को एससी/एसटी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राज कुमार पासवान, जिला सचिव डॉ. अरुण कुमार राम, संयुक्त जिला सचिव विजय कुमार पासवान, बद्री चौपाल, बलराम राम, बेनीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम चंद्र यादव, डॉ. शशिभूषण महतो एवं पूर्व प्म...