वाराणसी, अगस्त 17 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। प्रसिद्ध आलोचक, इतिहासकार डॉ. बच्चन सिंह के तैलचित्र का लोकार्पण रविवार को महमूरगंज स्थित निराला निवेश में डॉ. सुरेंद्र प्रताप के आवास पर किया गया। महापंडित राहुल सांकृत्यायन शोध एवं अध्ययन केंद्र की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिन्दी के लेखक एवं समीक्षक जुटे। उपस्थित साहित्यकारों ने उनके तैलचित्र पर फूल-माला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साहित्यकारों ने डॉ. बच्चन सिंह के साहित्यिक अवदान को याद किया। वक्ताओं ने कहा वह हिन्दी साहित्य में एक ऐसे आलोचक और इतिहासकार रहे हैं जो अपनी कृतियों के माध्यम से लंबे कालखंड तक हमारे लिए स्मरणीय रहेंगे। उपस्थित लोगों में डॉ. उदय प्रताप सिंह, प्रो. ओमप्रकाश सिंह, डॉ. इंदीवर, डॉ. संगीता श्रीवास्तव, डॉ. जयप्रकाश, जयप्रताप मल, बीएल प्रजापति, गौरव सिंह आदि रहे...