हजारीबाग, जुलाई 4 -- चौपारण, प्रतिनिधि । जिले के सिविल सर्जन डॉ. फरहाना महफूज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण का नया चिकित्सा पदाधिकारी बनाया गया। डॉ. महफूज को इसके अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसरिया और करमा का भी प्रभार सौपा गया है। तत्कालीन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से यह पद रिक्त था। डॉ. फरहाना महफूज ने कहा कि वह ईमानदारी पूर्वक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेगी। उन्होंने कहा कि चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करना और आमजनों के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना मेरी प्राथमिकता रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...