भागलपुर, मई 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर में पदस्थ तीन अधिकारियों का मंगलवार को सरकार ने तबादला कर दिया। डॉ. प्रीति मात्र आठ माह में ही भागलपुर में नगर आयुक्त की जिम्मेदारी से मुक्त हो गईं। वे दोबारा ग्रामीण विकास विभाग गई हैं। जहानाबाद में डीडीसी बनाई गई हैं। 29 अगस्त 2024 को भागलपुर आने से पहले खगड़िया में डीडीसी के रूप में ही पदस्थ रही थीं। डॉ. प्रीति का कार्यकाल विवादों में नहीं फंस पाया। कंबल प्रकरण और पार्षद-अभियंता विवाद में उनकी भूमिका यादगार रही। सदर एसडीओ धनंजय कुमार का भी तबादला हुआ है। उन्हें अब छोटे जिला खगड़िया सदर की जिम्मेदारी मिली है। धनंजय कुमार 44 माह भागलपुर में रहे। वे 6 सितंबर 2021 को ज्वाइन किए थे। धनंजय कुमार ने कार्यकाल में तीन डीएम देखे। तीनों डीएम ने कामकाज की सराहना की। बाढ़, चुनाव व कोरोनाकाल के अलाव...