कटिहार, सितम्बर 27 -- कटिहार। कोलकाता में आयोजित प्रतिष्ठित ईजैपिकॉन 2025 में कटिहार के प्रसिद्ध चिकित्सक कटिहार मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष मेडिसिन विभाग, एपीआई बिहार चैप्टर के अध्यक्ष डॉ पीके अग्रवाल को एमिनेंट ईस्ट जॉन फिजिशियन अवार्ड से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जे पाल ने अवार्ड प्रदान किया। इसके अतिरिक्त कटिहार शाखा को भी बेस्ट एपी सिटी ब्रांच आफ बिहार का खिताब मिला जो डॉक्टर अग्रवाल के दूरदर्शी नेतृत्व और सक्रिय प्रयासों का परिणाम है। उनके इस अवार्ड से कटिहार मेडिकल कॉलेज सहित बिहार के चिकित्सकों का मान सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा है। डॉ एल डी माहेश्वरी, डॉ सुमित काबरा, डॉ के एल अग्रवाल, डॉ अंकित भोपालका, समाजसेवी संजीव माहेश्वरी, दिनेश सराफ, डॉक्टर प्रज्ञा प्राची‌ आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई ...