चम्पावत, सितम्बर 2 -- चम्पावत के डॉ. धीरज गहतोड़ी ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर से प्रो.आशीष व्यास के निर्देशन में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। उनका शोध कार्य उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में मॉस (झूला) को भारी धातु प्रदूषण की जैव-निगरानी (बायोमॉनिटरिंग) के रूप में उपयोग की संभावनाओं का अध्ययन पर केंद्रित था। डॉ. गहतोड़ी को हाल ही में जामिया हमदर्द विवि दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विशिष्ट शोधकर्ता सम्मान से सम्मानित किया गया है। डॉ. गहतोड़ी को पर्यावरण के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए यह सम्मान मिला है। उनके 10 से अधिक शोध पत्र विभिन्न अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...