दरभंगा, जून 19 -- दरभंगा, नगर संवाददाता। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्विवद्यालय के दर्शन विभागाध्यक्ष डॉ. धीरज कुमार पांडेय का चयन साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2025 के लिए होने पर शिक्षा जगत में खुशी की लहर है। कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय सहित विवि के पदाधिकारियों, शिक्षकों, कर्मियों एवं छात्र-छात्राओं ने डॉ. पांडेय को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के सहतवार अंतर्गत बलेउर ग्राम निवासी शिव कुमार पांडे के पुत्र डॉ. धीरज कुमार पांडे 23 मार्च 2023 से संस्कृत विवि में दर्शन के प्राध्यापक हैं। वर्तमान में वे विभागाध्यक्ष का कार्यभार संभाल रहे हैं। इससे पूर्व भी डॉ. पांडे कई उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। 2014 में इन्होंने जेआरएफ प्राप्त किया तथा 2015 में श्रेष्ठ निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्र...