लखनऊ, सितम्बर 30 -- केजीएमयू से ईएनटी विभाग में पीजी की पढ़ाई करने वाली डॉ. देविशा अग्रवाल ने राजधानी का नाम रोशन किया है। अमेरिकन राइनोलॉजी सोसाइटी की ओर से मंगलवार को ग्लोबल स्कॉलर अवार्ड की घोषणा की गई है। यह अवार्ड नाक, कान और गले की बीमारियों में बेहतर काम करने के लिए दिया गया है। 28 सितंबर को उन्हें अमेरिका में यह अवार्ड प्रदान किया जाएगा। इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाली पहली और एकमात्र भारतीय हैं। डॉ. देविशा अपनी फेलोशिप के लिए मैरीलैंड स्थित जॉन हॉपकिंस स्कूल ऑफ मेडिसिन के राइनोलॉजी और फेशियल प्लास्टिक विभाग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्हें फ्लोरिडा में प्रशिक्षण, यात्रा और आवास की सुविधा प्रदान की जाएगी। फिर वह एक अमेरिकी प्रमाणित एफईएसएस पाठ्यक्रम प्रशिक्षक बन जाएंगी। डॉ. देविशा ने कानपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़...