लखनऊ, मई 1 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. दुष्यंत त्यागी को डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय एनएसएस इकाई का कार्यक्रम अधिकारी नामित किया गया है। इस संबंध में कुलसचिव रोहित सिंह ने सूचना जारी कर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि डॉ. दुष्यंत गणित एंव सांख्यकी विभाग के सहायक आचार्य हैं। विवि में विद्यार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किराने, उनमें सकारात्मक आत्मविश्वास पैदा करने के साथ रचनात्मक कार्य लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से केन्द्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय की ओर से प्रायोजित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का कार्यक्रम अधिकारी नामित किया गया है। जिससे विवि एनएसएस इकाई का संचालन ठीक ढंग से हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...