रांची, नवम्बर 21 -- रांची, विशेष संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) के पर्यावरण विज्ञान विभाग के पूर्व शोधार्थी डॉ दीपेश कुमार का चयन बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की ओर से सहायक प्राध्यापक के पद पर किया गया है। डॉ दीपेश ने सीयूजे से 2019 में पर्यावरण विज्ञान में डॉक्टरेट की उपाधि, वर्तमान विभागाध्यक्ष डॉ. भास्कर सिंह के निर्देशन में प्राप्त की। उनका काम बायोडीजल के क्षेत्र में है, जिसे अभी भारत सरकार बढ़ावा दे रही है। इसके पूर्व डॉ दीपकेश का चयन वायु गुणवत्ता आयोग, भारत सरकार में वैज्ञानिक-बी के पद पर भी हो चुका है। बायोडीजल को आर्थिक व पर्यावरणीय रूप से अधिक आकर्षक बनाने के क्षेत्र में किए गए डॉ दीपेश कुमार के शोध को विश्वविख्यात शोध पत्रिकाओं ने प्रकाशित किया गया। साथ ही, बायोडीज़ल की गुणवत्ता में सुधार के आशय से ...