अल्मोड़ा, अक्टूबर 9 -- अल्मोड़ा। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार की ओर से हर साल होने वाली संस्कृत प्रतियोगिता के लिए वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. दीपा गुप्ता को अल्मोड़ा जिले का संयोजक नियुक्त किया गया है। डॉ. दीपा ने बताया कि इस वर्ष संस्कृत की प्रतियोगिता खंड स्तर पर 11-12 नवम्बर, जिला स्तर पर 21-22 नवम्बर व राज्य स्तर पर तीन व चार दिसम्बर को होंगी। इसमें संस्कृत नाटक, संस्कृत समूह नृत्य, संस्कृत समूहगान, वाद-विवाद, संस्कृत आशुभाषण व संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिताएं होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...