दरभंगा, अगस्त 25 -- दरभंगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल का रविवार को मधुबनी जाने के क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला भाजपा कार्यालय के पास जिला अध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण मन्ना के नेतृत्व में अभिनंदन किया। डॉ. जायसवाल ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। मौके पर केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा, हायाघाट विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद, जिला महामंत्री संतोष पोद्दार, विजय चौधरी, सुजीत मल्लिक, जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार मिश्रा, सुनील चौधरी, जिला मंत्री मीरा मेहता, सचिन जैन, मुकेश महासेठ, सपना भारती आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...