हल्द्वानी, जून 20 -- हल्द्वानी। डॉ. जितेश कुमार नगर निगम हल्द्वानी के नए नगर स्वास्थ्य अधिकारी बनाए गए हैं। शुक्रवार को उन्होंने नगर निगम पहुंच कर पदभार ग्रहण कर लिया है। सीएमओ डॉ. एचसी पंत ने बताया कि डॉ. मनोज कांडपाल के कार्य करने में असमर्थता जताने के बाद फुटकुआं स्थित अस्पताल में तैनात डॉ. जितेश को नया नगर स्वास्थ्य अधिकारी बनाया गया है। गुरुवार को डॉ. कांडपाल ने कार्य बोझ ज्यादा होने और डिमेंशिया की शिकायत होने के चलते कार्य करने में असमर्थता जताते हुए सीएमओ को पत्र लिखा था। इसी क्रम में शुक्रवार को डॉ. कांडपाल को नगर स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यभार से मुक्त करते हुए डॉ. जितेश को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि नए नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने निगम कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण कर कार्य करना शुरू कर दिया है।

हिंदी ...