आगरा, सितम्बर 22 -- आगरा। सेंट एंड्रयूज ग्रुप के सीएमडी डॉ. गिरधर शर्मा को नेशनल लीडरशिप अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट नेतृत्व और योगदान के लिए प्रयास स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी की ओर से दिया गया। इंडिया जीनियस अवॉर्ड सेरेमनी में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान ने डॉ गिरधर शर्मा को नेशनल लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया। डॉ. शर्मा को न केवल उनके उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए, बल्कि स्कूल को राज्य का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनाने के उनके अथक प्रयासों के लिए नवाज़ा गया। उन्होंने भविष्य में भी शैक्षिक उत्कृष्टता की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहने का संकल्प दोहराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...