मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर,हिप्र। समाजवादी चिंतन से जुड़े और बीआरएबीयू के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. कौशल किशोर चौधरी को डॉ. राममनोहर लोहिया सम्मान से नवाजा गया है। समाजवादी नेता रवि राय के जन्म शताब्दी और राष्ट्रीय चिंतन मंथन समारोह में भुवनेश्वर के जयदेव सभागार में उन्हें यह सम्मान दिया गया। डॉ. राममनोहर लोहिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में डॉ. कौशल किशोर को आंध्रप्रदेश के पूर्व जस्टिस टी. गोपाल सिंह ने सम्मानित किया। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. दिनेशचंद्र राय, कुलानुशासक डॉ. वीएस राय, एलएस कॉलेज की प्राचार्य प्रो. कनुप्रिया, रामेश्वर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्यामल किशोर सहित केंद्रीय पुस्तकालय के कर्मियों ने डॉ. चौधरी को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...