प्रयागराज, मई 27 -- डॉ. कृष्णकांत गिरि को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का उप सचिव नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति तीन वर्ष के लिए प्रतिनियुक्ति पर की गई है। इस संबंध में विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। डॉ. कृष्णकांत गिरि इंदिरा गांधी राजकीय स्तनाकोत्तर महाविद्यालय लालगंज मिर्जापुर में संस्कृत विषय के प्रवक्ता हैं। मूलत: जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर के रहने वाले डॉ. कृष्णकांत इविवि के छात्र रह चुके हैं, उन्होंने बीए, एमबीए और संस्कृत में डीफिल की उपाधि इविवि से ही प्राप्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...