दरभंगा, सितम्बर 22 -- दरभंगा। स्वामी विवेकानन्द शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, वासुदेवपुर में दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर के प्रबुद्ध वर्ग, शिक्षको, कर्मियों, समाज सेवियों व स्नातक छात्रों की बैठक दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी डॉ. श्याम नारायण कुमर, पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक, बिहार सरकार की अध्यक्षता में हुई। इसमें सभी लोगों ने डॉ. श्याम नारायण कुमर की जीत का नारा लगाया व शुभकामनाएं दीं। स्वागत भाषण डॉ. नरेंद्र कुमार चौधरी ने दिया। सभा को विजय चौधरी, संजीव झा, संतोष कुमार ठाकुर, जय प्रकाश ठाकुर, राजाराम पटेल, सैफुल इस्लाम, शिक्षक नेता राणा जी, प्रो. फूल कुमार झा ने भी संबोधित किया। संचालन राणा रणधीर कुमर ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...