मऊ, अगस्त 19 -- मऊ। जिले के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. कमलेश राय को उनकी विशिष्ट साहित्यिक सेवा के लिए साहित्य का शिखर सम्मान देवरिया में जिले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया। यह सम्मान विश्व भोजपुरी सम्मेलन अंतरराष्ट्रीय सचिवालय के सम्मेलन के दौरान अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश त्रिपाठी ने प्रदान किया। नगर क्षेत्र के सहादतपुरा निवासी वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. कमलेश राय ने बताया कि 17 अगस्त को सेतु न्यास मुम्बई के तत्वावधान में डॉ. राममनोहर लोहिया सेवा संस्थान भागलपुर देवरिया और विश्व भोजपुरी सम्मेलन अन्तरराष्ट्रीय सचिवालय के तहत नगरी प्रचारिणी सभा देवरिया के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान ही उन्हें सम्मानित किया गया। इसके पूर्व डॉ. कमलेश राय उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान का राहुल सांकृत्यायन सम्मान , हिन्द...