दरभंगा, मई 27 -- दरभंगा। शहर के प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. ओम प्रकाश को नेशनल न्यूनोटोलॉजी फोरम (एनएनएफ) की बिहार इकाई का अध्यक्ष बनाया गया है। पटना में रविवार को हुए शिशु रोग विशेषज्ञों के कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कार्यभार संभाला। पटना से लौटने के बाद सोमवार को डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि एनएनएफ के चार दशकों के प्रयास के फलस्वरूप बिहार में नवजात शिशु की मृत्यु दर घटकर 20 प्रति हजार जीवित जन्म तक आ गई है। हालांकि अभी मिलेनियम डेवलपमेंट गोल के टारगेट इकाई संख्या में लाने में काफी प्रयास करना पड़ेगा। इसके लिए हमें न्यूनोटोलॉजी को एडवांस आईसीयू की सोच से बाहर निकालकर कम्युनिटी में हर मां के दरवाजे तक लाना पड़ेगा। इलाज करने से बचाव पर कार्य करना ज्यादा अच्छा है। समय आ गया है कि कम्युनिटी डॉक्टरों व प्रसूति रोग विशेषज्ञों को नवजात शिशु की ...