बोकारो, नवम्बर 29 -- डॉ. एस राधाकृष्णन कॉलेज ऑफ एजुकेशन चिकिसिया में शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में बीएड सत्र-2023-25 और सत्र 2024-26, 2025-27 के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के सचिव राजकुमार, प्रभारी प्राचार्य डॉ. कुमारी चायना दे व खेल समन्वयक रीमा रानी सिंह के विशेष सम्बोधन के साथ किया गया। दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर दौड, बैडमिंटन व शतरंज खेल का आयोजन किया गया। सभी खेल के पूर्व खेल के नियम व विशेष दिशानिर्देश सभी प्रतिभागियों को दिया गया। बैडमिंटन में अंपायर पी कविता व रेफरी सुरेश कुमार राव रहे। 100 मीटर एवं 200 मीटर की दौड के अम्पायर प्रो. डॉ. कुमारी चायना दे व कुमारी भारती रही। शतरंज में रेफरी रीमा रानी सिंह, हाईजम्प, लॉ...