प्रयागराज, जून 14 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 11 नई सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया। इसमें पूर्व बसपा के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार गौतम को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए पार्टी ने मिर्जापुर का मुख्य मंडल प्रभारी नियुक्त किया। वहीं, डॉ. एसपी सिद्धार्थ को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शिव मिलन गौतम और बुद्धि प्रकाश पासी को प्रभारी, उपाध्यक्ष मो. अकरम, जिला महासचिव ओम प्रकाश पासी, सचिव जीतलाल बिन्द, कोषाध्यक्ष राजेश तिवारी को नियुक्त किया गया। राज कुमार पाल और राजेश पासी को कार्यकारिणी सदस्य, राम निवास गौतम संयोजक (वामसेफ) और संयोजक बीबीएफ की जिम्मेदारी लालचंद्र गौतम को मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...