वाराणसी, जून 26 -- वाराणसी। आईएमएस बीएचयू के ऑथोपेडिक्स विभाग के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. एसएस पांडेय को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय समिति में शामिल किया है। समिति वरिष्ठ नागरिकों के लिए राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम (एनपीएचसीई) के तहत फिजियोथेरेपिस्टों और पुनर्वास कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण मॉड्यूल और मार्गदर्शक पुस्तिका तैयार करेगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार, यह विशेषज्ञ समूह एनपीएचसीई की अगुवाई में काम करेगी। समिति को 90 दिनों में प्रशिक्षण मॉड्यूल और मार्गदर्शक पुस्तिका का प्रारूप तैयार करना होगा। डॉ. पांडेय की विशेषज्ञता और अनुभव इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...