वाराणसी, दिसम्बर 12 -- वाराणसी। मंडलीय अस्पताल में तैनात मनोचिकित्सक डॉ. उपासना राय के शोध को अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिली है। वर्ष 2021-2023 के बीच किए शोध का प्रकाशन हाल में एक अंतरराष्ट्रीय जर्नल में हुआ है। यह शोध केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान रांची में किया गया था। सीएमएस डॉ. बृजेश कुमार ने बताया कि यह न सिर्फ संस्थान की प्रतिष्ठा बढ़ाता है बल्कि पूर्वांचल में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और क्षमता का भी प्रमाण है। डॉ.उपासना राय ने कहा कि यह निष्कर्ष सिजोफ्रेनिया के उपचार में महत्वपूर्ण योगदान देगा। शोध में सिजोफ्रेनिया के 42 मरीजों को शामिल किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...