लखीसराय, अगस्त 17 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के किरणपुर ग्राम निवासी सह राधा डेंटल केयर मुंगेर के संचालक डॉ उदय शंकर को समाज एवं राष्ट्र हित में किए गए कार्य तथा गुणवत्तापूर्ण दंत चिकित्सा सेवा के लिए ,79वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर देश की राजधानी में "राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2025" से सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 500 दंत चिकित्सा जागरूकता शिविर का आयोजन उनके द्वारा किया चुका है। पिछले कई वर्षों से देश के सैनिकों को मुफ्त दंत चिकित्सा सेवा दे रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण , जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए गौरैया पक्षी का संरक्षण, टेली डेंटिस्ट्री के द्वारा पूरे देश के नागरिकों को मुफ्त दंत चिकित्सा परामर्श सुविधा प्रदान कर रहे हैं । वाई एस एस फाऊंडेशन के निर्देशक कमल चौधरी सह सेवा निवृत देश के सै...