शाहजहांपुर, सितम्बर 14 -- हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय पुस्तक मेले में कवि डॉ. इन्दु अजनबी को उनकी साहित्यिक उपलब्धियों के लिए प्रतिष्ठित 'प्रेरणा श्री सम्मान से अलंकृत किया गया। इस अवसर पर साहित्य और प्रशासन जगत की कई गणमान्य उपस्थित रहीं। इनमें डॉ. दिनेश चंद्र अवस्थी, साहित्य भूषण कमलेश मौर्य मृदु, केदारनाथ शुक्ल, विजय तन्हा, संदीप अनुरागी, शिवा त्रिपाठी, पदम कांत शर्मा, प्रभात, ठहाकाश्री अनिल बांके, हिमांशु सक्सेना और अर्श लखनवी शामिल थे। डॉ. अजनबी की इस उपलब्धि पर डॉ. अवधेश मणि त्रिपाठी, डॉ. प्रशान्त अग्निहोत्री, डॉ. राजीव सिंह, सरिता बाजपेयी, पीयूष शर्मा, सुशील दीक्षित विचित्र सहित अनेक साहित्यकारों ने हर्ष व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...