गिरडीह, नवम्बर 11 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। विश्व उर्दू दिवस पर फरोग-ए-अदब ने रविवार देर संध्या संस्थापक मुख्तार हुसैनी के निवास बरवाडीह में डॉ. सर मुहम्मद इकबाल की जयंती पर कवि गोष्ठी आयोजित की। इसकी अध्यक्षता सरपरस्त बी. अगस्त क्रांति ने की और संचालन सचिव सरफराज चांद ने किया। मुख्य अतिथि में दिवंगत पंडित हरि किशोर नजर के सुपुत्र मनीष पंडित मौजूद थे। कार्यक्रम में शायरों ने एक से बढ़कर एक शायरी और कविता पेश की। प्रसिद्ध शायर तसौव्वर वारसी को पंडित हरि किशोर नजर अवार्ड से सम्मानित किया गया। निर्णय लिया गया कि हर साल उर्दू दिवस पर शायर-कवि को सम्मान दिया जाएगा। कार्यक्रम में हाजी अनीस, अमीन अकेला, सलमान रिज़वी, रियाज़ अंसारी, क़ैसर नवाज़, शमीम अख्तर, जावेद हुसैन, इकरामुल हक आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...