दरभंगा, जुलाई 21 -- दरभंगा। यंग ऑप्थोमोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की ओर से डीएमसीएच के नेत्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. आसिफ शाहनवाज को गुरु सम्मान समारोह में विशेष तौर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पटना में सोसायटी की ओर से आयोजित समारोह में मंत्री जीवेश कुमार ने उन्हें प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो भेंट किया। नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए उन्हें ये सम्मान दिया गया। उनके अलावा चिकित्सा के अलग-अलग क्षेत्रों में अहम योगदान करने वाले 10 अन्य चिकित्सकों को भी सोसाइटी की ओर से सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...