अलीगढ़, जुलाई 28 -- अलीगढ़। एएमयू के गणित विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आसिफ खान ने आईआईटी इंदौर में आयोजित आईईईई कम्प्यूटेशनल इंटेलिजेंस सोसाइटी समर स्कूल में दो विशेषज्ञ व्याख्यान दिए। कम्प्यूटेशनल इंटेलीजेंस डीप लर्निंग एण्ड लार्ज लैंग्वेज मॉडलिंग में उभरते रुझान विषय पर आधारित इस कार्यक्रम में डॉ. खान ने 'कंस्ट्रक्टिव ऐप्रोक्सीमेशनः फ्रोम क्लासिकल मेथड टू न्यूरल नेटवर्क आपरेटर्स विषय पर एक योगदान दिया, जिसमें उन्होंने बूलियन सम न्यूरल नेटवर्क आपरेटर्स पर अपने नवीन शोध निष्कर्ष प्रस्तुत किए। उन्होंने एप्रोक्सीमेशन थ्योरेटिकल एण्ड कंस्ट्रक्टिव शीर्षक से एक आमंत्रित व्याख्यान भी दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...