प्रयागराज, जुलाई 2 -- प्रयागराज। एसआरएन के प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरबी कमल को कार्य मुक्त कर दिया गया है। उनके स्थान पर डॉ़ नीलम सिंह को प्रभारी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक का दायित्व सौंपा गया है। डॉ. नीलम अभी तक सह-प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के पद का दायित्व संभाल रही थीं। डॉ. आरबी कमल ने प्रमुख अधीक्षक के पद से हटने से कार्यमुक्त होने की मांग की थी। डॉ. आरबी कमल के पास गोरखपुर और वाराणसी मेडिकल कॉलेज का भी प्रभार है। नव-नियुक्त प्राचार्य डॉ. वीके पांडेय ने बताया कि डॉ. आरबी कमल को व्यक्तिगत कारण से कार्यमुक्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...