हल्द्वानी, नवम्बर 16 -- हल्द्वानी। इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आभा शर्मा को शिक्षण साहित्य और शोध के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 'प्रिंसिपल ऑफ द ईयर' के सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें 14 नवंबर 2025 को देहरादून में आयोजित छठे देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल और आठवें हिमालयन एजुकेटर्स समिट में प्रदान किया गया। डॉ. शर्मा ने शिक्षण के साथ-साथ साहित्य और शोध के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। डॉ. रितुराज पंत, डॉ. गीता पंत, डॉ. फकीर सिंह, डॉ. हिमानी, डॉ. प्रभा शाह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...