बिहारशरीफ, अक्टूबर 7 -- फोटो : डिग्री कॉलेज-राजगीर के डिग्री कॉलेज में मंगलवार को नये प्राचार्य का स्वागत करते शिक्षक व कर्मी। राजगीर, निज प्रतिनिधि। स्थानीय डिग्री कॉलेज में मंगलवार को नये प्राचार्य डॉ. आनंद प्रसाद गुप्ता ने अपना पदभार संभाल लिया। कालेज के कर्मियों व शिक्षकों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। प्राचार्य ने कहा कि सभी को सहयोग की भावना से काम करना चाहिए। हमेशा पेशा शिक्षा के क्षेत्र में सबसे उच्च श्रेणी का माना जाता है। हमारे कंधों पर ही समाज की भावी पीढ़ी के चरित्र व व्यक्तित्व निर्माण की जिम्मेवारी है। सभी को इसका ध्यान रखना चाहिए। पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ. मुसर्रत जहां ने उन्हें कार्यभार सौंपते हुए बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...