बदायूं, जुलाई 15 -- राजकीय मेडिकल कालेज बदायूं से एमबीबीएस करने वाले डॉ. आनंद शर्मा ने मनोचिकित्सा एमडी में सफलता हासिल की है। राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं के पहले एमबीबीएस बैच (सत्र 2019) के छात्र डॉ. आनंद शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर संस्थान का नाम रोशन किया है। लखनऊ निवासी डॉ. आनंद को प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान देवगढ़ में एमडी मनोचिकित्सा में सीट सफलता प्राप्त हुई है। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार ने इस उपलब्धि पर डॉ. आनंद को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...