बदायूं, दिसम्बर 16 -- बदायूं। मेडिकल कालेज के एनाटमी विभाग में डॉ. आदर्श जौहरी आयु 66 वर्ष पुत्री ज्वाला शंकर जौहरी निवासी जेएस मेमारियल आदर्श पब्लिक स्कूल पटियाली साराय बदायूं द्वारा देहदान का संकल्प लिया। एनाटमी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मुकत्याज हुसैन एवं प्रमोद कुमार, लैब टेक्नीशियन/बॉडी इन्जेक्टर द्वारा पंजीकरण कराया गया। प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार के निर्देशानुसार उप प्रधानाचार्य डॉ. नेहा सिंह द्वारा देहदानी डॉ. आदर्श जौहरी को देहदान के संकल्प का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ. एसके मिश्रा अचार्य, डॉ. मनीष कुमार विभागाध्यक्ष बायोकेमेस्ट्री विभाग, डॉ. सुचेता यादव विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी विभाग, डॉ. अर्जित गंगवार सहायक आचार्य, एनाटमी विभाग, डॉ. पारूल सक्सेना सहायक आचार्य एनाटमी विभाग एवं पुष्पेंद्र पाल, टिंकू कश्यप, रूबी गुप्ता,...