प्रयागराज, अप्रैल 14 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। उच्च एवं तकनीकी शिक्षण संस्थानों में भारतरत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। एमएनएनआईटी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सिद्धार्थ ने कहा कि डॉ. आंबेडकर सिर्फ एक नेता नहीं थे, बल्कि एक विचारधारा थे जिन्होंने समानता और न्याय के सिद्धांतों को समाज में स्थापित किया। इस अवसर पर प्रो. एलके मिश्र, प्रो. प्रीतम सिंह, प्रो. राजीव श्रीवास्तव, प्रो. अजय भारती, डॉ. आशीष सावरकर आदि मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विवि के कुलपति प्रो. सत्यकाम ने डॉ. आंबेडकर आधुनिक राष्ट्र निर्माता थे। उनके मन में किसी के प्रति कभी कोई द्वेष भाव नहीं था। इसीलिए वह महान हो गए। इस अवसर पर डॉ. सुनील कुमार, प्रो. एस कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं, समाजवादी छात्र सभा ने इविवि के विधि संकाय स्...