मुजफ्फरपुर, अप्रैल 14 -- कुढ़नी, एक संवाददाता। छाजन हरिशंकर पूर्वी महादलित टोला में सोमवार को डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान का डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसडीएम पश्चिमी श्रेयाश्री व युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। इस दौरान भूमिहीनों को पर्चा, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, ई श्रम कार्ड, जीविका, दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल, आधार, चमकी बुखार की दवा का वितरण किया गया। वहीं, सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर बीडीओ अमरजीत कुमार, सीओ अनिल कुमार संतोषी, उमेशचंद्र, लेबर इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सीडीपीओ जिन्नत कौसत, मुखिया सुमंगल सहनी, सरपंच, रमेश सहनी, अरविंद सहनी, विकास मित्र रामविलास मांझी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...