प्रयागराज, अप्रैल 15 -- उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल कार्यालय के संकल्प सभागार में मंगलवार को डीआरएम रजनीश अग्रवाल की अध्यक्षता में डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई। अपर मंडल रेल प्रबंधक अजय कुमार राय, अपर मंडल रेल प्रबंधक नवीन प्रकाश, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार आदि मौजूद रहे। इस दौरान डीआरएम ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार थे। डॉ. आंबेडकर के अथक प्रयासों से समाज में चेतन जागी। उन्होंने शिक्षा की अलख जगाई जिससे भारत के विकास की मजबूत नींव रखी गई। विधि अधिकारी लक्ष्मी प्रकाश, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति एसोसिएशन के जोनल सेक्रेटरी दिनेश कुमार और लोको पायलट मनीष कुमार सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने डॉ. आंबेडकर के राष्ट्र और समाज के लिए समर्पित कार्यों का उल्लेख किया। कार्यक्...