आगरा, अप्रैल 18 -- आगरा कॉलेज में हमारा संविधान, हमारा अभिमान पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिंदी विभाग की ओर से व्याख्यान हुआ। शुभारंभ प्राचार्य डॉ. सीके गौतम, मुख्य अतिथि केन्द्रीय हिन्दी संस्थान के पूर्व निदेशक प्रो. रामवीर सिंह ने किया। इसके बाद संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके जीवन एवं कृतित्व का भावपूर्ण स्मरण किया गया। प्रो. उमाकांत चौबे द्वारा विषय प्रवर्तन किया गया। प्रो. रामवीर सिंह ने डॉ. आंबेडकर के विचारों, उनके संविधान-निर्माण में योगदान तथा सामाजिक न्याय की अवधारणा के बारे में विचार साझा किए। संचालन प्रो. शेफाली चतुर्वेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभाग प्रभारी प्रो. सुनीता रानी, प्रो. ममता सिंह, प्रो. चंद्रशेखर शर्मा, प्रो. भूपाल...