मऊ, जून 4 -- घोसी। तहसील क्षेत्र के मिश्रौली गांव में मंगलवार की देर शाम अम्बेडकर सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति का अनावरण इंदु चौधरी ने किया। साथ ही उनके विचारों को आत्मसात करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि डा.भीमराव अम्बेडकर ने समाज में समतामूलक समाज की स्थापना करते हुए सभी को जीने का अधिकार दिलाया। आज भी उनके विचार प्रासंगिक होने के साथ ही साथ अनुकरणीय है। उन्होंने डा.भीमराव आंबेडकर के जीवन से जुड़े स्मृतियों को भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जितेन्द्र कुमार, सनोज कुमार, मनोज, अभिषेक कुमार, गौतम, अरुण, सोनू, प्रांजल, मनोहर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...