अल्मोड़ा, जुलाई 2 -- मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टरों डॉ. अशोक कुमार और डॉ. ऊषा रावत को 'डॉक्टर ऑफ द ईयर-2025 के पुरस्कार से नवाजा गया है। उनके सम्मानित होने पर प्राचार्य समेत अन्य डॉक्टरों ने खुशी जताई है। देहरादून मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर कार्यक्रम हुआ। इसमें कुल 25 डॉक्टरों को डॉक्टर ऑफ द ईयर-2025 पुरस्कार से सम्मानित किया। इसमें अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के स्त्री व प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. ऊषा रावत और जनरल मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार भी शामिल रहे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की ओर से उन्हें स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह सम्मान दिया गया। दोनों डॉक्टरों के सम्मानित होने पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा, एमएस डॉ. अमित कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष श्वसन रोग विभाग डॉ. दि...