लखनऊ, जून 27 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू माइक्रोबायोलॉजी विभाग की अध्यक्ष व डीन एकेडमिक्स रिटायर हो गई। शुक्रवार को ब्राउन हाल में समारोह हुआ। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि डॉ. अमिता जैन ने वायरोलॉजी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। शानदार अकादमिक यात्रा रही है। उन्होंने डॉ. जैन की समर्पण, नेतृत्व और विद्यार्थियों के मार्गदर्शन की प्रशंसा करते हुए उन्हें विश्वविद्यालय की अमूल्य धरोहर बताया। इस मौके पर डॉ. अमिता जैन ने कहा कि केजीएमयू से जुड़ने का मुझे मौका मिला। यह मेरे लिए गर्व की बात है। मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र आतम को डीन एकेडमिक्स बनाया गया है। उन्होंने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण किया। जबकि अंजू अग्रवाल को प्रो वाइस चांसलर बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...