सहरसा, जुलाई 21 -- सहरसा, निज संवाददाता। सहरसा जिले के कहरा गांव निवासी जाने माने त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिजीत कुमार झा को महिला और पुरुष के हेयर लॉस पर लिखित शोध पत्रों के लिए विश्व स्तर पर प्रसिद्धि मिलने पर सम्मान मिला है। रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डॉ. अबुल कलाम ने उन्हें सम्मानित किया है। उन्होंने कहा है कि फीमेल हेयर लॉस पर लिखित डॉ. अभिजीत के शोध पत्र का चयन विश्व के सर्वश्रेष्ठ 18 शोध पत्रों में होना कोसी क्षेत्र ही नहीं बिहार के लिए गर्व और खुशी की बात है। सहरसा जिले के इस लाल पर हमलोगों को फक्र है। उन्होंने अपने दादा वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. कृष्णकिंकर झा, पिता वरिष्ठ अधिवक्ता सह कांग्रेस नेता वीरेन्द्र कुमार झा अनीष और माता नंदा झा के सपने को साकार करने का काम किया है। डॉ. अभिजीत ने कहा कि अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मोटलॉजी ने बाल झड़ने...