सहरसा, नवम्बर 26 -- सहरसा, निज संवाददाता। कोसी के लाल डॉ. अभिजीत कुमार झा के लेजर आधारित स्किन इलाज पर किए नए शोध ने जर्नल ऑफ द अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी(जेड) ने स्वीकार किया है। डॉ. अभिजीत सहरसा जिले के कहरा गांव व बटराहा निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता सह कांग्रेस नेता वीरेन्द्र कुमार झा अनीश और नंदा झा के पुत्र हैं। ब्रेकथ्रू लेजर ट्रीटमेंट पर आधारित अध्ययन उन लोगों के लिए नई उम्मीद लेकर आया है जो चेहरे और गर्दन पर होने वाले जिद्दी काले दाग,धब्बे से लंबे समय से परेशान रहते हैं। यह समस्या लोगों के आत्मविश्वास को प्रभावित करती है, जिससे मानसिक तनाव बढ़ता है। अब तक उपलब्ध उपचार अक्सर धीमे थे और परिणाम भी संतोषजनक नहीं मिलते थे। डॉ. झा के नए शोध में यह दिखाया गया है कि उन्नत लेजर तकनीक की मदद से काले धब्बे को पहले की तुलना में अधिक सुरक्षित और ...