पीलीभीत, मई 8 -- पीलीभीत, संवाददाता। जनपद की नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन पीलीभीत की (वूमेन) महिला शाखा का गठन किया गया, जिसमें डॉ.अनुरीता सक्सेना को अध्यक्ष बनाया गया। जनपद के सभी आयुर्वेदिक महिला चिकित्सको की एक बैठक सिविल लाइंस नॉर्थ अनिल-अनुरीता अस्पताल प्रांगण में संपन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से डॉ. अनुरीता सक्सेना को वूमेन फोरम नीमा का अध्यक्ष और डॉ. दीपा मिश्रा को सचिव चुना गया। डॉ.सविता गंगवार संस्थापक, उपाध्यक्ष डॉ. मीरा वर्मा, डॉ.अलका श्रीवास्तव , डॉ.मोनिका सभरवाल , कोषाध्यक्ष डॉ.वर्षा जौहरी और संपूर्ण कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ में सभी सदस्यों ने गायत्री मंत्र से किया। उसके बाद अनेकों मनोरंजन कार्यक्रम और हाउजी गेम के उपरांत निश्चित हुआ कि आयुष चिकित्सक समाज में महिलाओं के कल्याण के लिए कार्यक्रम आयोजि...