चमोली, दिसम्बर 5 -- कर्णप्रयाग। पूर्व विधायक डा.अनसुया प्रसाद मैखुरी की पांचवीं पुण्य स्मृति पर शुक्रवार को उनको याद किया गया। हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जिलासू में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोगों ने उनको नमन कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कहा गया कि डा. अनसुया प्रसाद मैखुरी ने कर्णप्रयाग विधानसभा के विधायक रहने के दौरान जनहित के कई कार्य किए। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर ईश्वरी मैखुरी, सावित्री देवी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...