रुद्रपुर, अक्टूबर 1 -- पंतनगर। जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कीट वैज्ञानिक डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक को पौध संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान के लिए राजस्थान कृषि रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उदयपुर में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में उन्हें प्रदान किया गया। डॉ. कर्नाटक वर्तमान में एमपीयूएटी उदयपुर के कुलपति हैं और उनके पास एमएलएनयू उदयपुर व जेएनवी विवि जोधपुर का अतिरिक्त प्रभार भी है। उन्हें 40 वर्षों से अधिक का शैक्षणिक, अनुसंधान और प्रशासनिक अनुभव है और कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...