प्रयागराज, जुलाई 9 -- प्रयागराज। प्रयागराज के पद्मश्री वैज्ञानिक डॉ. अजय सोनकर ने सोमवार को देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से उनके दिल्ली स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान डॉ. सोनकर ने पूर्व राष्ट्रपति को अपने ताजा शोघ गंगा के स्व उपचार क्षमता के बारे में जानकारी दी। पूर्व राष्ट्रपति को बताया कि गंगा में बैक्टियोफाज की कितनी महत्वपूर्ण भूमिका है, जो इसमें डुबकी लगाने वालों की भी रक्षा करता है। शिष्टाचार भेंट के बाद पूर्व राष्ट्रपति ने डॉ. सोनकर के काम और विज्ञान के लिए योगदान की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...